• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan, Thugs of Hindostan
Written By

इस सुपरस्टार 'खान' की हीरोइन होंगी आलिया भट्ट!

इस सुपरस्टार 'खान' की हीरोइन होंगी आलिया भट्ट! - Aamir Khan, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan, Thugs of Hindostan
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
 
बॉलीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' निर्देशित करने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनायी जाएगी। फिल्म में आमिर और अमिताभ की मुख्य भूमिका होगी। यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ, आमिर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लिए आमिर के अपोजिट काफी समय अभिनेत्री की तलाश की जा रही है।
 
चर्चा है कि इस फिल्म की नायिका का चयन हो गया है। बताया जाता है कि यशराज प्रमुख आदित्य चोपडा को मजबूर होकर आमिर की बात माननी पड़ी और उन्होंने उनकी पसन्द की नायिका इस फिल्म के लिए ली है। आमिर ने आदित्य के सामने आलिया का नाम सामने रखा था।
 
आमिर को अपनी इस फिल्म के आलिया ठीक लग रही हैं, लेकिन फिल्म के निर्माता आदित्य वाणी कपूर को आमिर के अपोजिट साइन करने का मन बना चुके हैं। अब दोनों के बीच हीरोइन को लेकर कशमकश चल रही है लेकिन लगता है अब आमिर के फैसले के सामने आदित्य ने अपने घुटने टेक दिए हैं। 


 
आमिर के साथ अब आलिया भट्ट का नाम सामने आ रहा है। आलिया का करियर ग्राफ वाणी से काफी बेहतर है। यदि आलिया आमिर के साथ कन्फर्म हो जाती है तो यह उनकी आमिर के साथ पहली फिल्म होगी।
 
कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश के ज़माने के ठगों की है। यह फिल्म मेडोव्स टेलर की क़िताब 'कन्फेशन ऑफ़ अ ठग' पर आधारित है जो साल 2018 में रिलीज़ होगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मर्द को दर्द नहीं होता है से लांच होगा इस हीरोइन का बेटा