शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor, Karishma Kapoor, Manish Malhotra, Selfie
Written By

मैं हूं सेल्फी क्वीन : करीना कपूर

मैं हूं सेल्फी क्वीन : करीना कपूर - Kareena Kapoor, Karishma Kapoor, Manish Malhotra, Selfie
करीना कपूर खुद को 'सेल्फी क्वीन कहती हैं। सेल्फी लेने का उन्हें इतना शौक है कि प्रत्येक 5-10 मिनट में एक सेल्फी ले ही लेती हैं। यह बात करीना ने एक टीवी शो में कही जिसमें उनके साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे जो करीना के अच्छे दोस्त हैं। 
 
शो की होस्ट कमल सिद्धू ने करीना से पूछा कि मोबाइल फोन के जरिये उन्होंने आखिरी फोटो किसका लिया है तो बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा 'मैं सेल्फी क्वीन हूं। इस कारण मेरा ही फोटो लिया होगा। वैसे भी मैं प्रत्येक 5-10 मिनट में सेल्फी लेती हूं।' 
 
इस शो में करीना ने अपने बारे में एक और खास बात बताई। करीना ने कहा कि वे अपनी जिंदगी को लेकर कोई योजना नहीं बनाती। बचपन में ही उन्होंने बड़ी फिल्म स्टार बनने की बात सोची थी। वे कहती हैं 'मैं कभी भी योजना नहीं बनाती। मनीष मेरा भाई है और वह यह बात अच्छी तरह जानता है। मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचती। जो दिल कहता है वो करती हूं। सिर्फ एक बार बचपन में मैंने फिल्मों का बड़ा सितारा बनने की बात सोची थी।' 
करीना की तारीफ करते हुए मनीष बताते हैं 'करीना से जब मैं पहली बार मिला तब वे नौ वर्ष की थीं। मैं करिश्मा और उनकी मम्मी से मिलने गया था। करिश्मा से जब मैं बात कर रहा था तब यह छोटी लड़की (करीना) जिसके छोटे बाल थे हमारी बातें पूरे ध्यान से सुन रही थीं। शायद वह पूछना चाह रही थी कि मेरी स्टाइलिंग कब करोगे? उसी दिन मुझे लगा था कि यह लड़की फिल्मों में नाम कमाएगी।' 
ये भी पढ़ें
खुद की बर्थडे पार्टी में ही नहीं आए रणबीर... रहे कैटरीना के साथ