मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, Sunil Grover, The Kapil Sharma Show, Ali Asgar
Written By

सुनील-अली ने 'द कपिल शर्मा शो' का किया बहिष्कार... क्या बोले कपिल?

सुनील-अली ने 'द कपिल शर्मा शो' का किया बहिष्कार... क्या बोले कपिल? - Kapil Sharma, Sunil Grover, The Kapil Sharma Show, Ali Asgar
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का विवाद गहराता जा रहा है और इसका असर अब 'द कपिल शर्मा' शो पर भी पड़ने लगा है। सुनील के समर्थन में चंदन प्रभाकर और अली असगर भी आगे आ गए हैं। तीनों ने शूटिंग में हिस्सा नहीं लिया और शो का बॉयकॉट किया है। सिर्फ कीकू शारदा ने कपिल के साथ शूटिंग की। 
 
गौरतलब है कि मेलबर्न से मुंबई लौटते समय विमान में शराब के नशे में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ दुर्व्यवहार किया था। चंदन को भी उन्होंने बुरा बोला। इससे दोनों को काफी ठेस पहुंची। सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ने का मन बना लिया है। चंदन और अली भी उनके साथ हैं। 
 
सुनील का अनुबंध चैनल के साथ है न‍ कि कपिल के साथ। सुनील का मानना है कि उनका अपमान हुआ है और अब वे शो में लौटना नहीं चाहते। चैनल वाले पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि सभी बैठ कर मामले को सुलझा लें, लेकिन इसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 
 
हाल ही में शो की शूटिंग शुरू हुई। मेहमान के रूप में विद्या बालन नजर आईं। कपिल और कीकू ने शूटिंग की। एक नए कलाकार को भी पेश किया गया। 
सुनील के बॉयकॉट पर क्या बोले कपिल... अगले पेज पर

सूत्रों के अनुसार तीन मुख्य कलाकारों के बहिष्कार से कपिल विचलित नहीं हुए हैं। उन्होंने टीम को कह दिया है कि तीनों के शूटिंग न करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि यह शो उनके दम पर चलता है। वे नए लोगों को अवसर दे देंगे। कपिल से जुड़े लोगों के अनुसार कपिल का मानना है कि उन्होंने सुनील से माफी मांग ली है और मामले को खत्म कर दिया है, लेकिन सुनील ही नहीं मान रहे हैं। 
क्या शो की लोकप्रियता गिरेगी... अगले पेज पर

सुनील, अली और चंदन के न होने से फर्क तो पड़ेगा। चैनल के लोगों को इसमें खतरा नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस पूरे घटनाक्रम से शो की टीआरपी गिर सकती है। कपिल की लोकप्रियता में भी कमी आ सकती है। जल्दी से मामला सुलझा लेना चाहिए। नवजोत सिद्धू को भी आगे करने की खबर है। उनसे कहा गया है कि वे इस मसले को सुलझाएं। 
ये भी पढ़ें
बद्रीनाथ की दुल्हनिया का बॉक्स ऑफिस पर 12वां दिन