बद्रीनाथ की दुल्हनिया का बॉक्स ऑफिस पर 12वां दिन
बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है और नई फिल्मों के मु्काबले अभी भी यह फिल्म अच्छा व्यवसाय कर रही है। सिंगल स्क्रीन में फिल्म कमजोर है, लेकिन मल्टीप्लेक्स में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा है। अब यह सौ करोड़ के कलेक्शन के निकट है।
फिल्म ने 12वें दिन 2.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 12 दिनों में यह फिल्म अब तक 96.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
24 मार्च को कुछ फिल्में रिलीज हो रही हैं, इसके बावजूद बद्रीनाथ की दुल्हनिया को मल्टीप्लेक्स में शो मिलेंगे। हालांकि इनकी संख्या कम हो जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को पहले ही हिट करार दिया जा चुका है।