गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma film zwigato is now ready to 27th international film festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (12:00 IST)

27वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में होगा कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का प्रीमियर

27वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में होगा कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का प्रीमियर | kapil sharma film zwigato is now ready to 27th international film festival
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आने वाले हैं। रिलीज से पहले ही कपिल की यह फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। टोरंटो और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बाद अब 'ज्विगाटो' 27वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।

 
फिल्म ज्विगाटो को केरल के 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के कैलिडोस्कोप सेक्शन में ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है, जिसकीस्क्रीनिंग 10 और 13 दिसंबर 2022 को होगी।
 
नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देने वाले हैं। कपिल शर्मा के अपोजिट शाहाना गोस्वामी नज़र आएंगी वह इस फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं, जो एक होम मेकर हैं और अपनी इनकम का सपोर्ट करने के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं। 
 
भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट यह फिल्म महामारी के बाद एक साधारण परिवार के अथक संघर्ष की कहानी को खुशी के पलो के साथ बयां करती है। यह फिल्म बताएगी कि जीवन जैसा भी हो कड़वा या मीठा उसे खुशी में ही जीना चाहिए।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलमान खान को फिर हुआ प्यार, 24 साल छोटी एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम!