• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna ranaut hopes for national award for film manikarnika
Written By

कंगना को मणिकर्णिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद, बोलीं- यदि नहीं मिला तो विश्वसनीयता पर उठेंगे सवाल

कंगना को मणिकर्णिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद, बोलीं- यदि नहीं मिला तो विश्वसनीयता पर उठेंगे सवाल - Kangna ranaut hopes for national award for film manikarnika
चार बार नेशनल ऑवर्ड अपने नाम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट ने इस वर्ष रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। कंगना को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की उम्मीद है।


कंगना ने कहा कि यदि 'मणिकर्णिका' को नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला तो नेशनल अवॉर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल उठेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राष्ट्रीय सम्मान के लिए इस साल अब ‘मणिकर्णिका’ से बेहतर कोई फिल्म आएगी।
 
कंगना ने कहा, देखिए, कई बार क्या होता है कि एक इंसान, किसी परफॉर्मेंस से, फिल्म से या कला का कोई भी तरीका-नमूना हो, उसे देखकर वह अपने आप में इतना बेहतरीन होता है कि यदि आप उसका सम्मान न करें तो, ऐसे में उस सम्मान करने वाली संस्था का अपमान होता है। यदि मेरी फिल्म मणिकर्णिका को राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला तो राष्ट्रीय पुरस्कार की क्रेडबिलिटी पर सवाल उठेंगे। 
 
कंगना ने कहा कि मैं यह भी कहती हूं कि यदि मणिकर्णिका से भी बेहतर काम होता है तो, मैं खुद कहूंगी कि यह अच्छा है। क्या आपको लगता है कि मणिकर्णिका जैसा कोई दूसरा काम हो सकता है? पिछले साल तब्बूजी ने अंधाधुन में बहुत अच्छा परफॉर्म किया था। इस साल यदि मणिकर्णिका से अच्छा परफॉर्मेंस होता है तो यह अच्छा मूल्यांकन होगा। मुझे तो नहीं लगता कि अब इस साल मणिकर्णिका से अच्छा काम हो सकता है।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की फिल्म तानाजी की रिलीज डेट बदली, फैंस हो सकते हैं मायूस