गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn announced release date of taanaji the unsung warrior
Written By

अजय देवगन की फिल्म तानाजी की रिलीज डेट बदली, फैंस हो सकते हैं मायूस

अजय देवगन की फिल्म तानाजी की रिलीज डेट बदली, फैंस हो सकते हैं मायूस - ajay devgn announced release date of taanaji the unsung warrior
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' की जब से घोषणा हुई है तब से ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म की तैयारी पिछले काफी वक्त से चल रही है। फिल्म में अजय एक मराठा योद्धा के रोल में नजर आएंगे।


हाल ही में खबर आई थी कि तानाजी की आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके बाद हाल ही में खबर आई थी कि ये फिल्म 22 नवंबर 2019 को रिलीज होगी। लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर नई खबर सामने आई है। 
 
अजय देवगन और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बड़ा ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा- ‘अजय देवगन की #Tanhaji: # TheUnsungWarrior को एक नई रिलीज की तारीख मिल गई, 10 जनवरी 2020. ओम राउत द्वारा निर्देशित.. अजय देवगन की ADFL और भूषण कुमार की TSeries द्वारा निर्मित। 
 
इस नई रिलीज डेट से फैंस थोड़े मायूस जरूर हो सकते हैं क्योंकि अब ये फिल्म अपनी पहली रिलीज डेट से दो महीने बाद यानि 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। अजय की इस फिल्म का बजट 150 करोड़ से ज्यादा का है। अजय खुद फिल्म पर काम कर रहे है। बीते दिनों ही कंफर्म हो चुका है कि इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन होगा सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज