गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranauts Film Tejas OTT Release On January 5
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (17:14 IST)

सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद अब इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी 'तेजस'

सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद अब इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी 'तेजस' | Kangana Ranauts Film Tejas OTT Release On January 5
Film Tejas OTT Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म तेजस में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में हैं। सर्वेश मेवारा के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजस' को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।
 
सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अब दर्शक इस फिल्म को घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। जानिए 'तेजस' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

फिल्म 'तेजस' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 5 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। कंगना रनौट ने कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शक सशक्त कहानी को पसंद करेंगे और हमारे वास्तविक जीवन के नायकों की अविश्वसनीय कहानियों से प्रेरणा लेंगे। एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि 'तेजस' डिजिटल मंच पर उड़ान भर रहा है।
 
'तेजस' में कंगना रनौट के अलावा आशीष विद्यार्थी, हर्षवर्द्धन राणे, दिव्या दत्ता, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा जैसे स्टार्स भी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शादी के 14 साल बाद पति टिम्मी नारंग से अलग हुईं ईशा कोप्पिकर, 9 साल की बेटी संग छोड़ा घर