मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Year Ender 2023 These actresses won hearts with their brilliant performances
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (15:09 IST)

Year Ender 2023 : अदा शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण तक: इन एक्ट्रेस ने शानदार परफॉर्मेंस से जीता दिल

Year Ender 2023 : अदा शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण तक: इन एक्ट्रेस ने शानदार परफॉर्मेंस से जीता दिल | Year Ender 2023 These actresses won hearts with their brilliant performances
Best Actress of 2023: साल 2023 में भारतीय फिल्म उद्योग आकर्षक कंटेंट का गवाह बना और बात जहां तक प्रदर्शन की है तो महिलाओं को दबदबा बनाते देखा गया। और अब यह बात गलत हो गई है की एक महिला पूरी तरह से अपने कंधों पर फिल्म नहीं चला सकती।
 
वर्ष 2023 में, काफी महिला अदाकाराओं को अपने बलबूते पर फिल्म को हिट बनाते हुए देखा गया। तो हम यहां आप के लिए लेकर आए है ऐसे अभिनेत्रियों की लिस्ट जिन्होंने इस बार अपने दम पर बॉक्स ऑफिस को हिला के रख दिया। 
 
अदा शर्मा
बिना किसी संदेह के, इस लिस्ट में पहला नाम अदा शर्मा होना चाहिए। उनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' अब तक की 'सर्वकालिक महिला कमाई वाली फिल्म' बन गई है। अदा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की। उनके प्रदर्शन को आलोचकों और दर्शकों द्वारा काफी हद तक सराहा गया था। 
 
अदा यह साबित करने में भी कामयाब रहीं कि आपके अंदर के चैंपियन को बाहर लाने के लिए अच्छी सामग्री की आवश्यकता होती है। उन्होंने जिस तरह से अपने किरदार को प्रस्तुत किया, वह लोगों को बार-बार इसे देखने के लिए थिएटर में खींच लिया। फिल्म में कोई बड़ा पुरुष नायक नहीं था। द केरल स्टोरी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र महिला प्रधान फिल्म है। 
 
आलिया भट्ट
यह साल आलिया के लिए भी बहुत अच्छा रहा और वह वास्तव में वह शहर की नई 'रानी' हैं। करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया। आलिया और रणवीर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रहे। उनसे जुड़ी एक खास बात कहे तो आलिया अब निर्मात्री भी बन गई हैं और अपने अगले उद्यम के लिए धर्मा प्रोडक्शंस के साथ सहयोग करेंगी। 
 
दीपिका पादुकोण
कह सकते है की साल 2023 काफी हद तक दीपिका के लिए है, क्योंकि शाहरुख के साथ उनकी एक नहीं बल्कि दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रहीं। सबसे पहले, साल की शुरुआत में पठान से लेकर साल के पूरे होने तक जवान में उन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ दो हिट फिल्में अपने नाम कर ली। 
 
करीना कपूर
'बेबो' लंबे समय से थ्रिलर/मिस्ट्री शैली में काम करना चाहती थीं और उन्हें सुजॉय घोष की फिल्म में परफेक्शन के साथ काम किया। इसमे उन्होंने एक बार फिर अपने आपक को साबित किया की वह शानदार प्रदर्शन देने में माहिर है। ओटीटी पर रिलीज़ हुई इस फिल्म में करीना ने अपने दम पर लोगों को लुभाया और शानदार व्यूज पाए एवं प्रशांशा प्राप्त की। 
 
रानी मुखर्जी
'बॉस लेडी' यानी रानी मुखर्जी इस साल एक दिल दहला देने वाली कहानी के साथ बड़े पर्दे पर लौटीं और वह इस विभाग में काफी सफल रहीं। रानी को स्क्रीन पर देखना हमेशा आनंददायक रहा है और वह हमेशा अपने अभिनय में जादू का तत्व लाती हैं। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में उनके अभिनय को सभी ने सराहा।
ये भी पढ़ें
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या की प्रमुख सड़कें सूर्य स्तंभों से सजाई जा रहीं