परिवार संग स्वर्ण मंदिर पहुंचीं कंगना रनौट, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- दिव्यता के लिए मेरे पास शब्द नहीं...
Photo - Twitter
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट कोरोनावायरस से जंग जीतने के बाद मनाली में अपने परिवार के साथ समय बिता रही थीं। वहीं अब कंगना परिवार के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर दर्शन करने के लिए गईं।
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि उनके परिवार में सभी कई बार जा चुके हैं, लेकिन वह पहली बार यहां गई हैं।
कंगना ने कैप्शन में लिखा, आज मैं श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर गई। भले ही मैं नॉर्थ में पली बढ़ी हूं और मेरे परिवार में लगभग सभी लोग पहले ही कई बार मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। मेरे लिए यह पहली बार है। स्वर्ण मंदिर देखने के बाद यहां की खूबसूरती और दिव्यता के लिए मेरे पास शब्द नहीं है और हैरान हूं।
तस्वीरों में कंगना पारंपरिक सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं। कंगना के साथ उनकी मां, बहन रंगोली चंदेल और उनका बेटा पृथ्वी भी नजर आ रहे हैं।
कंगना रनौट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास धाकड़ और तेजस जैसी फिल्में हैं।