• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut, Teju
Written By

कंगना रनौट बनीं फिल्म निर्देशक... तेजू होगी पहली फिल्म

कंगना रनौट
बरसों से कंगना रनौट अपने मन में यह इच्छा दबाए बैठी थी। फिल्म निर्देशित करने की चाह उनमें है। अपने आपको मांजने के लिए उन्होंने विदेश से स्क्रिप्ट राइटिंग और निर्देशन के कोर्स भी किए। निर्देशक के कामों में दखल अंदाजी की खबरें भी आती रहीं। अब जाकर उनकी इच्छा पूरी होने जा रही है। 
 
कंगना अब निर्देशक के हैट में नजर आएंगी और अपनी पहली फिल्म निर्देशित करने जा रही हैं। फिल्म का नाम है 'तेजू'। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर 2017 में शुरू होगी और 2018 में इसे रिलीज किया जा सकता है। 
 
फिल्म का विषय क्या है? क्या कंगना इसमें अभिनय करेंगी? कौन हीरो होगा? इस तरह सवाल उठना स्वाभाविक है, लेकिन ये बातें फिलहाल तय नहीं है। आने वाले दिनों में बताया जाएगा। 
 
इस फिल्म को मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा शैलेष सिंह के सहयोग से बनाया जाएगा। फिलहाल 'तेजू' को लेकर कंगना बेहद उत्साहित हैं। 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ को मिली करियर की सबसे बड़ी फिल्म... रेम्बो का इंडियन रिमेक