• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana dances on a stage of military tanks in Mere Miyan Gaye England
Written By

मिलिट्री टैंक के स्टेज पर कंगना ने 'मेरे मियां गए इंग्लैंड' पर दिखाया डांस

Kangana Ranaut
मेरे मियां गए इंग्लैंड फिल्म रंगून का गाना है जो अभी से लोगों को पसंद आ रहा है। इस गाने में देसी संगीत और कंगना का झूमना दर्शकों को भा रहा है। 
रंगून द्वितीय विश्वयुद्ध के समय पर बनी है और मिलिट्री टैंक के स्टेज को देखना अच्छा अनुभव है। इस पर कंगना को नाचते देखना मजा दोगुना कर देता है। 'मेरे मियां गए इंग्लैंड' में देसी टच है। गाने में तेज जूलिया को भारतीय कपड़े पहनकर दर्शकों को लुभाने की कोशिश करना काफी मनोरंजक लगता है। टैंकों के बने स्टेज पर जूलिया जमकर ठुमके लगाती है। 
 
यह गाना रंगों से भरा है और कंगना के साथ कई डांसर नजर आते हैं। रेखा भारद्वाज के गाए इस गीत को संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है। गाना गुलजार साहब का लिखा हुआ है। यह प्रसिद्ध गाने 'मेरे पिया गए रंगून' पर आधारित है। रंगून के गाने पहले ही जमकर पसंद किए जा रहे हैं। इसका गाना 'ब्लडी हेल', 'ये इश्क है' और 'मेरे मियां गए इंग्लैंड' सुपरहिट होने की राह पर हैं। 
रंगून प्यार, धोखा और युद्ध पर बनी कहानी है। सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौट जैसे बड़े कलाकारों से भरी इस फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म नाडियाडवाला ग्रांडसन इंटरटैंमेंट और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी है। फिल्म 24 फरवरी 2014 को रिलीज की जाएगी। 
Kangana dances on a stage of military tanks in 'Mere Miyan Gaye England.'