शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kamal haasan joins prabhas deepika padukone for project k teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 25 जून 2023 (13:44 IST)

प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' में हुई कमल हासन की एंट्री, मेकर्स ने टीजर शेयर कर किया ऐलान

प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' में हुई कमल हासन की एंट्री, मेकर्स ने टीजर शेयर कर किया ऐलान | kamal haasan joins prabhas deepika padukone for project k teaser out
kamal haasan in project k : साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' को काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। विवादों की वजह से इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन कम होता जा रही हैं। 'आदिपुरुष' के बाद प्रभास अब फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी नजर आने वाले हैं।
 
वहीं अब वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'प्रोजेक्ट के' में एक और साउथ सुपरस्टार की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। मेकर्स द्वारा एक टीजर जारी करते हुए कमल हासन का फिल्म से जुड़ने का ऐलान किया गया है। 
 
इस फिल्म में कमल हासन विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'एक पल जो मेरे दिल में हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा। प्रोजेक्ट के में कमल हासन सर जैसे दिग्गजों के साथ काम करना शब्दों से परे सम्मान की बात है। सिनेमा के ऐसे दिग्गज के साथ सीखने और आगे बढ़ने का अवसर एक सपने के सच होने जैसा है।' 
 
वहीं कमल हासन ने 'प्रोजेक्ट के' को लेकर कहा, 50 साल पहले जब मैं डांस असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब प्रोडक्शन सेक्टर में अश्विनी दत्त का नाम छाया हुआ था। हम दोनों 50 साल बाद एक साथ आ रहे हैं। हमारी अगली पीढ़ी का एक शानदार निर्देशक इस पद पर है। मेरे सह कलाकार श्री प्रभास और दीपिका भी उसी पीढ़ी में से हैं। मैं अमित जी के साथ पहले भी काम कर चुका हूं।' फिर भी हर बार यह पहली बार जैसा ही लगता है। 
उन्होंने कहा, अमित जी अपने आप को नया रूप देते रहते हैं। मैं भी उस आविष्कारी प्रक्रिया का अनुकरण कर रहा हूं। मैं प्रोजेक्ट के का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। दर्शक मुझे चाहे किसी भी स्थान पर रखें, मेरा प्राथमिक गुण यह है कि मैं फिल्मों का शौकीन हूं। वह गुणवत्ता मेरे इंडस्ट्री में किसी भी नए प्रयास की सराहना करती रहेगी। प्रोजेक्ट के के लिए मेरी पहली तालियाँ हों। हमारे निर्देशक नाग अश्विन के दृष्टिकोण से मुझे यकीन है कि तालियां हमारे देश और सिनेमा जगत में गूंजेंगी।
 
निर्माता अश्विन दत्त ने कहा, मेरे करियर के सबसे लंबे समय तक कमल हासन के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा एक सपना था। 'प्रोजेक्ट के' के साथ अब यह एक सपना सच होने जैसा है। किसी भी निर्माता के लिए दो दिग्गज अभिनेताओं कमल हासन और अमिताभ बच्चन - के साथ काम करना एक महान क्षण है। यह वास्तव में मेरे करियर के 50वें वर्ष में मेरे लिए एक आशीर्वाद है।
 
निर्देशक नाग अश्विन ने कहा, कमल सर जैसे अभिनेता के लिए, जिन्होंने कई प्रतिष्ठित भूमिकाएं निभाई हैं, कुछ नया करने का प्रयास करना बहुत बड़े सम्मान की बात है। हम सभी बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हैं कि वह हमसे जुड़ने पर और हमारी दुनिया को पूरा करने के लिए सहमत हुए।
 
बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' को भव्य पैमाने पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपए है। 'प्रोजेक्ट के' एक मल्टीलिंग्वल फिल्म है जो 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
आदिपुरुष जैसी फिल्में, हिंदुओं की सहिष्णुता का दुरुपयोग : पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद