गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kader Khan, Shakti Kapoor
Written By

इलाज के लिए कादर खान को ले जाया गया कनाडा

कादर खान
अस्सी और नब्बे के दशक के चर्चित अभिनेता और फिल्म लेखक कादर खान पिछले तीन वर्षों से बीमार चल रहे हैं। हालत अब ये हो गई है कि वे चलने-फिरने में भी असमर्थ है। उन्हें इलाज के लिए कनाडा ले जाया गया है। उनका बड़ा बेटा वहीं रहता है। कादर खान की देखभाल बड़ा बेटा और उसकी पत्नी कर रहे हैं। 
पिछले कुछ वर्षों से कादर खान लगातार अस्वस्थ चल रहे हैं। डायबिटीज और घुटनों के दर्द के कारण उनका ज्यादातर समय व्हीलचेअर पर ही बीता। उनके घुटनों का ऑपरेशन किया गया, लेकिन गलत ऑपरेशन होने के कारण तकलीफ और बढ़ गई। 2015 में वे हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के आश्रम में भी इलाज के लिए भर्ती हुए थे। 
 
79 वर्षीय कादर खान पिछली बार मीडिया के सामने अगस्त 2015 में 'हो गया दिमाग का दही' के ट्रेलर लांच के दौरान आए थे। व्हीलचेअर पर बैठे कादर खान की तकलीफ साफ देखी जा सकती थी। 
 
चरित्र अभिनेता के रूप में कादर खान ने कई फिल्मों में काम किया। गोविंदा और शक्ति कपूर के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। उन्होंने हर तरह के रोल निभाए और दर्शकों का एक वर्ग उन्हें खासा पसंद करता था। उन्होंने कई फिल्मों के संवाद भी लिखे। 
 
ये भी पढ़ें
ट्यूबलाइट में होने से कैटरीना कैफ ने किया इनकार