• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kabir Khan, Amitabh Bachchan, Salman Khan, Tubelight
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (13:27 IST)

अमिताभ बच्चन करेंगे कबीर खान की अगली फिल्म

अमिताभ बच्चन करेंगे कबीर खान की अगली फिल्म - Kabir Khan, Amitabh Bachchan, Salman Khan, Tubelight
कबीर खान इस समय 'ट्यूबलाइट' में व्यस्त हैं, जो इस वर्ष ईद पर प्रदर्शित होगी। अपने प्रिय सितारे सलमान खान के साथ वे इसे बना रहे हैं। कबीर ने अपनी अगली फिल्म की तैयारियां भी शुरू कर दी है ताकि 'ट्यूबलाइट' प्रदर्शित होते ही वे अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग आरंभ कर दे। 
हाल ही में कबीर खान ने लगातार अमिताभ बच्चन से मुलाकात की है जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि वे बॉलीवुड के महानायक को लेकर फिल्म बनाएंगे। खुद अमिताभ भी कबीर के साथ फिल्म करने के लिए उत्सुक हैं। कबीर फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू करना चाहते हैं ताकि जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर सके। 

 
बॉलीवुड के गलियारों में यह खबर भी गूंजी थी कि कबीर की अगली फिल्म में रितिक रोशन भी होंगे। क्या रितिक और अमिताभ साथ काम करेंगे या अमिताभ को लेकर कबीर अलग फिल्म बनाएंगे, इनका खुलासा अभी नहीं हुआ है। 
 
ये भी पढ़ें
स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 से दिशा बाहर... सारा अंदर