• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Student of the Year, Disha Patani, Tiger Shroff, Sara Ali Khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (14:58 IST)

स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 से दिशा बाहर... सारा अंदर

स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 से दिशा बाहर... सारा अंदर - Karan Johar, Student of the Year, Disha Patani, Tiger Shroff, Sara Ali Khan
करण जौहर की फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल को जब से बनाने की घोषणा हुई है फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर अनुमान चलने लगे। हीरो के रूप में टाइगर श्रॉफ का नाम तय हो गया है तो हीरोइन कौन होगी इस पर चर्चा होने लगी। 


 
कहा गया कि टाइगर की खास दोस्त दिशा पाटनी उनकी हीरोइन होंगी। फिल्म के निर्माता करण जौहर और निर्देशक पुनीत मल्होत्रा को दिशा में दम नजर आया, लेकिन अचानक दिशा को हटा कर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को ले लिया गया। 
 
धर्मा प्रोडक्शन्स ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सैफ ने राज खोल दिया है। 'रंगून' के प्रमोशन में व्यस्त सैफ ने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि सारा, करण के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। करण की तारीफ करते हुए सैफ ने कहा कि वे न्यूकमर्स के बहुत अच्छे मेंटर हैं और वे सारा को बहुत उम्दा तरीके से बॉलीवुड में लांच करेंगे। उन्हें फिल्मों की समझ है और यह बहुत अच्छी बात है कि सारा उनके साथ है। 
 
सारा पर बात करते हुए सैफ ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि सारा वो करने जा रही हैं जो वे चाहती हैं। अक्सर सैफ अपनी बेटी से बात करते हैं और उसे महत्वपूर्ण सलाह भी देते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
हिट निर्देशकों की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म