रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Yami Gautam, Hrithik Roshan
Written By

काबिल से रितिक को मिली एक दोस्त

काबिल
काबिल में यामी गौतम और रितिक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। यामी को अपने करियर में पहली बार इतने बड़े सितारे की हीरोइन बनने का मौका मिला और फिल्म में उन्होंने प्रभावित भी किया है। 
 
यामी का ऑडिशन फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने अपने ऑफिस में लिया था। उन्हें यामी का काम पसंद आया। जब यह बात उन्होंने रितिक को बताई तो रितिक ने भी फिल्म में यामी को लेने का समर्थन कर दिया। 
काबिल की शूटिंग के दौरान दोनों में अच्छी बांडिंग हुई। फिल्म का प्रमोशन भी दोनों ने साथ किया। अब वे बेहद अच्छे दोस्त बन गए हैं। बस एक कॉल की दूरी पर हैं। 
 
यामी अब अपने करियर संबंधी महत्वपूर्ण फैसले रितिक से पूछ कर लेने लगी हैं और रितिक भी उनकी यथासंभव मदद करते हैं। काबिल के जरिये रितिक और यामी को एक अच्छा दोस्त मिल गया है। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा को झटका... खराब रेटिंग के कारण बंद होगा 'क्वांटिको'?