• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Priyanka Chopra, Quantico
Written By

प्रियंका चोपड़ा को झटका... खराब रेटिंग के कारण बंद होगा 'क्वांटिको'?

प्रियंका चोपड़ा
अमेरिकन टेलीविजन सीरिज 'क्वांटिको' में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सीआईए एजेंट की भूमिका निभाती हैं। इस सीरिज़ के कारण प्रियंका को खासा फायदा हुआ। हॉलीवुड में उनका नाम हुआ और अंतराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें चर्चा मिली। यही नहीं उन्हें हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में भी इसी सीरिज के कारण अवसर मिला। 
 
'क्वांटिको' का पहला सीज़न सफल रहा था इसीलिए दूसरे सीज़न का भी प्रियंका हिस्सा बनी हैं, लेकिन प्रियंका को जोरदार झटका तब लगा जब खराब रेटिंग (0.76) के कारण इस सीरिज़ को बंद किए जाने की चर्चा होने लगी है। यूएस की टेलीविजन ट्रेकिंग सिस्टम के अनुसार खराब रेटिंग के कारण 'क्वांटिको' को बंद किया जा सकता है। 
 
'क्वांटिको' में प्रियंका ने कॉफी हॉट शॉट दिए हैं। उनके हॉट शॉट्स अगले पृष्ठों पर। 
ये भी पढ़ें
जग्गा जासूस में 29 गाने