• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Rakesh Roshan, Hrithik Roshan
Written By

50 मिनट्स की काबिल देखी और लोग उछल पड़े

50 मिनट्स की काबिल देखी और लोग उछल पड़े - Kaabil, Rakesh Roshan, Hrithik Roshan
पुराने दौर में निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म वितरक और सिनेमाघर मालिकों को प्रदर्शित करने के पूर्व दिखाते थे। उनसे राय मांगते थे और गंभीरता से उस पर विचार करते थे। यदि कोई सुझाव पसंद आता तो वे फिल्म में जरूरी बदलाव भी करते थे। अब फिल्मकारों को अपनी फिल्म पर‍ विश्वास ही नहीं है। इसलिए वे रिलीज के पूर्व फिल्म किसी को नहीं दिखाते। पिछले दिनों सिर्फ आमिर खान ने ही 'दंगल' प्रदर्शन के पूर्व खास लोगों को दिखाई थी। 

 
हाल ही निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राकेश रोशन ने अपनी आगामी फिल्म 'काबिल' अपने वितरकों और चुनिंदा प्रदर्शकों को दिखाई। बजाय पूरी फिल्म दिखाने के राकेश रोशन ने 50 मिनट्स की फिल्म दिखाई। जिसमें सारे प्रमुख आकर्षण थे। गाने, ड्रामा, एक्शन जैसे बेहतरीन दृश्य देखने को मिले। 


 
'काबिल' देखने गए एक शख्स ने बताया कि सभी लोग फिल्म देखने के बाद उछल पड़े। सभी का कहना है कि फिल्म बेहतरीन बनी है और आम से लेकर तो खास दर्शकों तक सभी को पसंद आएगी। फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन्स भी हैं। रितिक की अदाकारी लाजवाब है। 
 
आमतौर पर ऐसे शोज़ के बाद सभी तारीफ करते हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि राकेश रोशन से सभी लोगों से विस्तार से बात की और सभी का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है। वैसे भी रितिक रोशन को एक हिट की सख्त जरूरत है।  
 
ये भी पढ़ें
बंद हो गई अजय देवगन की फिल्म?