रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jasleen Matharu, Dirty Boss, Bigg Boss, Anup Jalota
Written By

जसलीन मथारू : बिग बॉस के पहले डर्टी बॉस

जसलीन मथारू
बिग बॉस सीजन 12 की सबसे चर्चित जोड़ी है जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की। जसलीन संगीत सीखने के लिए अनूप के पास गई थी और भजन सम्राट उनके हृदय सम्राट बन गए। 


 
बिग बॉस के पहले मुठ्ठी भर लोग जसलीन के बारे में जानते होंगे लेकिन अब तो उन्हें करोड़ों लोग जानने लगे हैं। उनके बारे में सर्च कर नई-नई जानकारियां जुटाई जा रही हैं। 
हाल ही में पता चला है कि जसलीन को एक्टिंग में भी रूचि है और वे 'डर्टी बॉस' जैसी बी-ग्रेड फिल्म कर चुकी हैं जिसमें अनुपम खेर के भाई राजू खेर उनके साथ थे। इस फिल्म में बिकिनी पहन हॉट शॉट्स उन्होंने दिए थे।  
 
इस फिल्म की कहानी लिखने वाले और निर्देशन करने वाले जसलीन के पिता केसर मथारू थे। केसर 'डर्टी रिलेशन्स' जैसी बी-ग्रेड की फिल्म भी बना चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने मिलने बुलाया तो मैं नर्वस हो गई: वरीना हुसैन