शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Salman Khan, Warina Hussain, LoveYatri, Interview

सलमान खान ने मिलने बुलाया तो मैं नर्वस हो गई: वरीना हुसैन

सलमान खान ने मिलने बुलाया तो मैं नर्वस हो गई: वरीना हुसैन - Salman Khan, Warina Hussain, LoveYatri, Interview
"मेरी मां सलमान की बहुत बड़ी फैन हैं। वे सलमान की सारी फिल्में देख चुकी हैं। मैंने उनसे कम देखी हैं, लेकिन उनकी एक फिल्म ‘तेरे नाम’ देख मैं बहुत रोई हूं। वो फिल्म जब भी टीवी पर आती थी तो मैं और मेरी मां सोफे पर बैठ कर देखते थे। जब बहुत इमेशनल सीन आते तो मेरी मां रोने लगती थी और मैं उनकी पीछे थोड़ी सी छिप कर रोया करती थी।"
 
‘लवयात्री’के साथ अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली वरीना हुसैन अफगानिस्तान और उज़बेकिस्तान की निवासी रह चुकी हैं और पिछले कई सालों से वो भारत में ही रह रहीं हैं। उनसे बात कर रही हैं वेबदुनिया संवाददाता रूना आशीष। 
 
आपकी उज़बेकिस्तान की ज़िंदगी के बारे में बताएं? 
मैं सबसे पहले काबुल में रहती थी, लेकिन फिर किसी कारण से मैं और मेरी मम्मी उज़बेकिस्तान शिफ्ट हो गए। उस समय मैं स्कूल जाया करती थी। मुझे याद है वहां इक्का-दुक्का ही अंग्रेज़ी स्कूल हुआ करते थे। उसमें भी कुछ विषय तो अंग्रेज़ी में पढ़ाए जाते थे और बाकी के विषय रशियन या उज़बेकी भाषा में पढ़ाए जाते थे। मैं अपनी ही क्लास में बाकी के बच्चों से दूर दूसरी बेंच पर बैठती थी जहां मुझे टीचर रशियन और उज़बेकी में एबीसीडी पढ़ाती थी।  
 
वहां ज़िंदगी बहुत सीधी सादी और अच्छी हुआ करती थी। कई बार ऐसा भी हुआ कि मैं बीमार हूं और मेरी मां डॉक्टर को समझा ही नहीं पाई कि मुझे क्या हुआ है। तब मम्मी ने सोचा कि हम वापस काबुल जाते हैं लेकिन वहां के हालात ठीक नहीं चल रहे थे। मम्मी ने कहा कि पड़ोस के मुल्क भारत में चलते हैं वहां सब ठीक है। तो मैं भारत आ गई और तब से यहीं हूं। पहले मॉडलिंग कर रही थी और अब एक्टिंग करने लगी हूं।
 
सलमान से पहली मुलाकात याद है? 
हां, उस दिन मेरा थोड़ा सा शूट हुआ था और मुझे सेट पर बताया गया कि आज शाम 6 बजे सलमान हमसे मिलने वाले हैं। मैं मेंटली तैयार हो गई और बांद्रा उनके घर के पास पहुंच गई। तब बताया कि वो 6 नहीं 9 बजे मिलेंगे। मैंने बांद्रा में ही तीन घंटे घूम कर बिताए और हर पल सोचती रही, नर्वस होती रही कि सलमान क्यों मिल रहे हैं। काम अच्छा लगा या नहीं लगा। मिलने बुला रहे हैं या ये कहने के लिए कि आगे काम नहीं करना है। तो इन सबके बीच जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने कहा कि काम पसंद आ रहा है तो मैं कुछ रिऐक्ट नहीं कर पाई, सिर्फ सुनती रही। तब आयुष ने अभिराज से कहा कि वरीना को मालूम है ना कि वो किससे मिल रही है। वह जानती है ना सलमान कौन हैं।  
 
फिर आपने अपनी हालत बयां की या नहीं? 
मैंने सलमान और आयुष को बाद में बता दिया कि मैं नर्वस थी और मैं थोड़ी अंतर्मुखी स्वभाव की हूं तो मुझे समय लगता है। उस दिन सलमान ने सोनाक्षी को भी बुलाया था और मुझे अपनी साइनिंग अमाउंट वाला चेक सोनाक्षी के हाथों दिलाया। 
 
आपकी फिल्म में नवरात्रि दिखाई गई है। आपको गरबा आता है? 
नहीं, मैं डांसर नहीं हूं। लेकिन मैंने सीखा ये डांस। जब निर्देशक अभिराज ने कहा कि फिल्म में गरबा करना होगा तो मैंने बड़े कॉन्फिडेंस के साथ कह दिया कि हां कर लेंगे। बाद में जब गूगल किया तो समझ में आया कि क्या करना होगा। फिर हमने एक महीने तक सिर्फ फुट स्टेप्स की प्रैक्टिस की। गानों की कोरियोग्राफी सीखी। फिर जा कर शूट किया। हमने लगातार 9 रातों तक शूट किया।  
ये भी पढ़ें
मजेदार चुटकुला : चोर ने जज से पूछा ये सवाल..