मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor troll after wear backless dress video goes viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (13:35 IST)

ऐसी ड्रेस पर पहनकर दोस्तों संग पार्टी करने पहुंचीं जाह्नवी कपूर, यूजर्स ने की उर्फी जावेद से तुलना

ऐसी ड्रेस पर पहनकर दोस्तों संग पार्टी करने पहुंचीं जाह्नवी कपूर, यूजर्स ने की उर्फी जावेद से तुलना | janhvi kapoor troll after wear backless dress video goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। जाह्नवी के हर लुक्स इतने ग्लैमरस होते हैं कि फैंस की नजरें उनपर से हटती नहीं है। लेकिन इस बार जाह्नवी अपने आउटफिट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। 

 
जाह्नवी कपूर के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस लाइट स्काई ब्लू कलर की बैकलेस जंपशूट पहने दिख रही हैं। इस दौरान उनके बाल ओपन हैं। इस ड्रेस में जाह्नवी बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं।
 
जाह्नवी कपूर का यह लुक फैंस को पसंद आ रही हैं। वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी जावेद का टॉप क्लास वर्जन।' एक अन्य ने लिखा, 'श्रीदेवी होती तो आज जीते जी मर जाती।'
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह जल्द गुड लक जेरी, मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल में दिखेंगी। इसके अलावा जाह्नवी करण जौहर की तख्त और दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
रिचा चड्ढा ने वजन घटा कर कराया हॉट फोटो शूट, फैंस ने कहा सेक्सी तुमने आग लगा दी