मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jagga Jasoos, Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, Anurag Basu
Written By

रणबीर कपूर और ऋषि कपूर को किसने 'जग्गा जासूस' देखने से रोका?

रणबीर कपूर और ऋषि कपूर को किसने 'जग्गा जासूस' देखने से रोका? - Jagga Jasoos, Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, Anurag Basu
फिल्म उद्योग में रिलीज के पहले परिवार और दोस्तों को फिल्म दिखाने की परंपरा है। कई बार कलाकार अपने खास दोस्तों को भी फिल्म देखने के लिए बुला लेते हैं, लेकिन 'जग्गा जासूस' फिल्म से जुड़े लोगों को रिलीज वाले दिन ही देखने को मिलेगी। 
 
रणबीर कपूर जो कि फिल्म के सह-निर्माता हैं और रणबीर के पिता ऋषि कपूर फिल्म देखना चाहते थे, लेकिन फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने उन्हें फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया। अनुराग नहीं चाहते कि रिलीज के पहले कोई भी 'जग्गा जासूस' देखे। 
 
रणबीर तो फिल्म के हीरो भी हैं, लेकिन उन्हें भी 14 जुलाई को ही फिल्म देखने को मिलेगी। अनुराग के फैसले से ऋषि कपूर का पारा चढ़ गया, लेकिन अनुराग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। 
यूएई में आमतौर पर गुरुवार को ही फिल्म रिलीज हो जाती है, लेकिन जग्गा जासूस वहां भी 14 तारीख को ही रिलीज होगी। फिल्म के कुछ दृश्यों का बैकग्राउंड म्युजिक तीन दिन पहले तक तैयार नहीं हुआ था। प्रीतम और अनुराग तय नहीं कर पा रहे थे कि क्या रखा जाए। 
 
बताया जाता है कि फिल्म के निर्माता डिज़्नी को जब यह बात पता चली तो उन्होंने रणबीर और अनुराग बसु को चेतावनी दे डाली तब जाकर अनुराग ने काम पूरा किया। 
 
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के लीड रोल वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' को तैयार होने में लगभग साढ़े तीन वर्ष का समय लगा है। 
ये भी पढ़ें
ढिंचाक पूजा का कटप्पा ने खेल बिगाड़ा!