सिख समुदाय को जैकलीन फर्नांडिस ने किया नाराज
रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'ढिशूम' का ट्रेलर और गाने इन दिनों दिखाए जा रहे हैं। 'सौ तरह के' गाने के टीज़र में जॉन अब्राहम, वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रहे हैं। जैकलीन ने इसमें शॉर्ट व्हाइट ड्रेस पहनी हैं और कमर पर कृपाण बांध रखी है। इससे सिख समुदाय नाराज है क्योंकि उनका मानना है कि अनुचित तरीके से कृपाण को दिखाया गया है जो कि अपमानजनक है। गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मजिंदर सिंह सिरसा ने सीबीएफसी के चीफ पहलाज निहलानी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने इस गाने को फिल्म से हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ढिशूम टीम से भी माफी मांगने को कहा है।