शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ishaan khatter and ananya panday starrer khaali peeli first look film release 12 june 2020
Written By

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की 'खाली पीली' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की 'खाली पीली' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - ishaan khatter and ananya panday starrer khaali peeli first look film release 12 june 2020
पिछले काफी दिनों से चर्चा थी कि अनन्या पांडे और ईशान खट्टर साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अब यह बात कंफर्म हो गई है। अनन्या और ईशान फिल्म 'खाली पीली' में साथ नजर आने वाले हैं, जिसे मकबूल खान निर्देशित करेंगे।
 

हाल ही में इस फिल्म की फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। एक टैक्सी के सहारे से खड़े हुए ईशान और अनन्या एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं।

अनन्या डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट टॉप में जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं ईशान को अपने सिक्स-पैक एब्स के साथ फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है।
 
खबरों के अनुसार 'खाली पीली' फिल्म का सेट मुंबई में बनाया गया है। जी स्टूडियोज और 'टाइगर जिंदा है', 'सुल्तान' और 'भारत' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग 11 सितंबर 2019 से शुरू होगी और यह 12 जून 2020 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
फिल्मों से वक्त निकाल मां के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए अक्षय कुमार, शेयर किया वीडियो