रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is shahrukh khan and samantha teaming up for rajkumar hiranis action patriotic film
Last Modified: सोमवार, 24 जून 2024 (13:14 IST)

क्या शाहरुख-सामंथा के साथ एक्शन एडवेंचर देशभक्ति फिल्म बना रहे राजकुमार हिरानी? जानिए सच्चाई

Rajkumar Hirani Upcoming Project
Rajkumar Hirani : निर्देशक राजकुमार हिरानी की पिछली रिलीज फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू अहम किरदार में नजर आए थे। बीते काफी दिनों से खबर आ रही थी कि राजकुमार हिरानी एक बार फिर से शाहरुख खान संग काम करने वाले हैं। 
 
खबरें थी कि राजकुमार हिरानी इन दिनों एक एक्शन एडवेंचर पैट्रियोटिक फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु दिखेंगी। लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग गया है। 
 
राजकुमार हिरानी के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि यह सभी अफवाहें झूठी हैं। उन्होंने बताया है कि राजू सर अपनी अगली फिल्म लिखने में बिजी हैं और शाहरुख खान, समांथा के साथ उनका किसी प्रोजेक्ट के लिए कोई डिस्कशन नहीं हुआ है। 
सूत्रों ने यह भी कहा है कि शाहरुख खान और समांथा को लेकर एक अनटाइटल एक्शन एडवेंचर पैट्रियोटिक फिल्म बनाने का आइडिया बिल्कुल झूठा और निराधार है।
 
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में तीन हिट फिल्में देने के बाद अब वह अपनी बेटी सुहाना के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं। वहीं सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही राज एंड डीके की वेब सीरीज 'सिटाडेल' में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का विरोध, पटना में लगे एक्ट्रेस के खिलाफ पोस्टर