गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha zaheer iqbal wedding reception couple romantic dance video viral
Last Modified: सोमवार, 24 जून 2024 (11:15 IST)

शादी के बाद पति जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा ने किया रोमांटिक अंदाज में डांस, देखिए वीडियो

sonakshi sinha zaheer iqbal wedding reception couple romantic dance video viral - sonakshi sinha zaheer iqbal wedding reception couple romantic dance video viral
Sonakshi Zaheer romantic dance video: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 23 जून को अपने परिवार की मौजूदगी में रजिस्टर्ड वेडिंग की। शादी के बाद कपल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया। 
 
इस पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की। वहीं रिसेप्शन पार्टी में न्यूलीवेड कपल सोनाक्षी और जहीर ने रोमांटिक अंदाज में डांस भी किया। दोनों कई हिट गानों पर झूमकर नाचे। सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर के डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। 
 
सोनाक्षी और जहीर ने 'आफरीन-आफरीन' गाने पर डांस परफॉर्म किया। जिसे देखकर हर कोई हुटिंग कर रहा था। वहीं कुछ वीडियो में कपल ढ़ोलक की ताल पर भी डांस करते दिख रहा है। 
 
वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सोनाक्षी रेड कलर की रेशमी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ब्राइडल सेट पहना था। एक्ट्रेस ने माथे पर सिंदूर भी लगाया हुआ था। वहीं जहीर इकबाल व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ ब्राउन शूज पहने दिखें। 
 
ये भी पढ़ें
चंदू चैंपियन को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से मेकर्स खुश, लॉन्च किया बाय 1 गेट 1 फ्री टिकट ऑफर