शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. irrfan khan passed away he once visited rajesh khanna house to repair ac
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (15:21 IST)

संघर्ष के दिनों में एसी रिपेयर करते थे इरफान खान, राजेश खन्ना के घर का AC भी किया था ठीक

संघर्ष के दिनों में एसी रिपेयर करते थे इरफान खान, राजेश खन्ना के घर का AC भी किया था ठीक - irrfan khan passed away he once visited rajesh khanna house to repair ac
बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया। वह 54 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे। इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तबीयत खराब होने के बावजूद जैसा काम इरफान ने किया है वो काबिल-ए-तारीफ है।

 
इरफान खान आज इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी वो एयर कंडीशनर ठीक करने का काम किया करते थे। इरफान खान ने फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना के घर के एयर कंडीशनर की मरम्मत भी की थी।
इरफान खान जब मुंबई पहुंचे, तो उन्होंने एयर कंडीशनर की मरम्मत करने वाले व्यक्ति के रूप में काम किया था। एयर कंडीशनर की मरम्मत के लिए उन्होंने जिन पहले घरों का दौरा किया, उनमें से एक सुपरस्टार राजेश खन्ना का घर भी था।
 
इस वजह से बदली थी अपने नाम की स्पेलिंग 
इरफान के नाम की स्पेलिंग में दो बार R आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे कोई न्यूमेरॉलॉजिकल साइंस नहीं है। दरअसल इरफान को अपने नाम की स्पेलिंग में दो बार आर लगाने पर जो साउंड आता है वो पसंद था। यही वजह है कि इरफान ने खुद ही अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली थी।
ये भी पढ़ें
जानें, दिशा पटानी ने क्यों कहा कि वह चिड़ियाघर में रहती हैं...