शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Disha Patani she feels she is living in a zoo
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (15:29 IST)

जानें, दिशा पटानी ने क्यों कहा कि वह चिड़ियाघर में रहती हैं...

जानें, दिशा पटानी ने क्यों कहा कि वह चिड़ियाघर में रहती हैं... - Disha Patani she feels she is living in a zoo
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। लॉकडाउन के कारण दिशा भी अन्य सेलेब्स की तरह अपने घर में बंद हैं और अपने पेट्स के साथ समय बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके आसपास इतने सारे जानवर हैं कि ऐसा लगता है कि वह चिड़ियाघर में रह रही हैं।



हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने बताया, “मैं अपने पेट्स के साथ समय बिता रही हूं। मेरे पास दो बिल्लियां हैं। एक का नाम स्वीटी है और दूसरे का नाम जैस्मिन है।”



दिशा ने आगे कहा, “मेरे पास दो कुत्ते भी हैं। एक का नाम गोपू है, जबकि दूसरे का नाम बेला।” इतना ही नहीं, दिशा के पास एक चील भी है, जिसने उनकी खिड़की के बाहर रखे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर के पीछे एक घोंसला बनाया है। उसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “चील के बच्चे सुपर क्यूट हैं।”
 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी पिछली बार फिल्म ‘मलंग’ में नजर आई थीं। मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट काम किया था। दिशा अब सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
इरफान खान के निधन से खेल जगत में भी शोक की लहर, सचिन, विराट समेत कई खिलाड़ियों ने जताया दुख