इस फिल्म में इरफान खान एक ऐसे पिता के किरदार में हैं जो अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देने और उसके सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इरफान की बेटी का किरदार एक्ट्रेस राधिका मदान निभा रही हैं।
इरफान खान एक ऐसे शख्स के किरदार में हैं जो फाइनेंशियल तो बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है लेकिन वो अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना चाहता है। उनकी बेटी विदेश में पढ़ने का ख्वाब देखती है। बेटी के इस सपेन को पूरा करने के लिए उसके पिता क्या-क्या करेंगे यही दिखाया गया है।

फिल्म को होमी अदजानिया ने निर्देशित किया है। फिल्म 20 मार्च 2020 रिलीज हो रही है। अंग्रेजी मीडियम में पंकज त्रिपाठी, दीपक डोब्रियाल, रणवीर शोरी, डिंपल कपाड़िया और कीकू शारदा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।