गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. irrfan khan hindi mediuam to be release in china
Written By

सलमान और आमिर के बाद अब इरफान की फिल्म चीन में होगी रिलीज

सलमान और आमिर के बाद अब इरफान की फिल्म चीन में होगी रिलीज - irrfan khan hindi mediuam to be release in china
हाल ही में सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' चीन में रिलीज़ हुई। फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत के साथ जबर्दस्त कमाई की है। इसके पहले आमिर की तीन फिल्में भी चीन में रिलीज़ हो चुकी हैं और सफल रही हैं। अब एक और बॉलीवुड एक्टर की सुपरहिट फिल्म चीन में रिलीज़ होने वाली है। 
 
एक्टर इरफान खान इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनकी फिल्म 'हिंदी मीडियम' जल्द ही चीन में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज होगी। हिंदी मीडियम ने भारत में अच्छी सफलता हा‍सिल की थी। इसके बाद अब फिल्म चीन में भी कमाई करने के लिए तैयार है।  
 
फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर लीड रोल में थे। इसमें दिखाया गया कि कैसे भारत के पैरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए इंग्लिश को महत्व देते हैं। फिल्म 2017 भारत में रिलीज हुई थी। जिसके लिए इरफान को बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 
 
इसके पहले सलमान खान की बजरंगी भाईजान और आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार और दंगल भी चीन में रिलीज़ हो चुकी है। चीन के दर्शक बॉलीवुड फिल्मों बहुत पसंद करते हैं और उम्मीद है कि हिंदी मीडियम भी उन्हें बेहद पसंद आएगी।