गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan shares an emotional post for his ex wife sussanne khan
Written By

रितिक रोशन को आई सुजैन की याद, तलाक के 4 साल बाद लिखा इमोशनल पोस्ट

रितिक रोशन को आई सुजैन की याद, तलाक के 4 साल बाद लिखा इमोशनल पोस्ट - hrithik roshan shares an emotional post for his ex wife sussanne khan
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन खान भले ही 4 साल पहले तलाक लेकर अलग हो गए हों। लेकिन दोनों की दोस्ती अभी भी बरकरार है। दोनों को कई बार अपने बच्चों के साथ वक्त बिताते देखा जाता रहा है। हाल ही में अपनी एक ट्रिप के दौरान ऋतिक ने सुजैन के नाम एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा। 
 
रितिक रोशन ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यहां मेरी सबसे करीबी दोस्त सुजैन हैं, जो मेरे और हमारे बेटों के पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं। यह अपने आप में एक पल है। ये मेरे बच्चों को एक कहानी बताता है कि एक दुनिया में लाइनों और विचारों से अलग हुआ जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी एक साथ आना संभव है। 
 
रितिक ने आगे लिखा, आप लोगों के रूप में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और फिर भी अविभाजित रह सकते हैं। यहां एक और एकजुट, सहनशील, साहसी, मुक्त और प्रेमपूर्ण दुनिया है। यह सब घर पर शुरू होता है.
 
रितिक और सुजैन ने शादी के 14 साल बाद आपसी मतभेद के चलते 2014 में अलग होने का फैसला लिया था। दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम रिधान और रिहान है। ऋतिक और सुजैन अक्‍सर अपने बेटों के साथ छुट्टियां बिताते हुए साथ दिखाई देते हैं। 
 
हाल ही में सुजैन के पिता संजय खान ने दोनों के साथ फिर साथ होने की उम्मीद भी जताई थी। 
ये भी पढ़ें
छात्र और प्रोफेसर का मजेदार चटपटा जोक