• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Katrina Kaif, Bang Bang, Jacqueline Fernandez
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अगस्त 2015 (11:17 IST)

रितिक-कैटरीना के बगैर ही बनेगी 'बैंग बैंग 2'

रितिक रोशन
बैंग-बैंग बेहद महंगे बजट की फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने भले ही 180 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यवसाय किया हो, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा था। इसके बावजूद फिल्म का सीक्वल बनाया जाने वाला है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ही करेंगे। 

 
बैंग बैंग के सीक्वल को लेकर अभिनेता रितिक रोशन बेहद उत्साहित थे, लेकिन सूत्रों ने खबर दी है कि फिल्म के सीक्वल में न कैटरीना कैफ नजर आएंगी और न ही रितिक रोशन। रितिक रोशन बेहद व्यस्त हैं और चाह कर भी वे सीक्वल के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं। जबकि रितिक खुद मानते हैं कि उनकी छवि से 'बैंग बैंग' का किरदार मेल खाता है। हालांकि कोशिश की जा रही है कि रितिक सीक्वल में नजर आएं क्योंकि बैंग बैंग सीरिज की पहचान भी रितिक से ही है। 

 
कैटरीना के नाम पर विचार ही नहीं किया गया और उनकी जगह जैकलीन फर्नांडिस को चुन लिया गया है। एक हीरो और दमदार विलेन की तलाश जारी है।