• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Kabaddi
Written By

रितिक रोशन करेंगे कबड्डी पर आधारित फिल्म!

रितिक रोशन करेंगे कबड्डी पर आधारित फिल्म! - Hrithik Roshan, Kabaddi
रितिक रोशन इस समय बेकार बैठे हैं और ये बेकारी उनकी खुद की चुनी हुई है। उन्हें कई फिल्म ऑफर हुई हैं, लेकिन रितिक तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे उन फिल्मों को करें या नहीं। रितिक जैसे स्टार का यूं खाली बैठना न केवल उनके फैंस को दु:खी कर रहा है बल्कि बॉलीवुड को भी नुकसान पहुंचा जा रहा है। रितिक बड़ी अजीब स्थिति से गुजर रहे हैं। शायद उनके वैवाहिक जीवन का असफल होना उन्हें परेशान कर रहा हो। 
 
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वे एक गणितज्ञ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' करने वाले हैं। कबीर खान भी उनको लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं, लेकिन इन फिल्मों की अब तक घोषणा नहीं हुई है। अब खबर है कि रितिक कबड्डी पर आधारित एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला होंगे। रॉनी की एक कबड्डी टीम भी है। 
 
इन दिनों खेल और खिलाड़ी पर अच्छी फिल्में बन रही है और सफल भी हो रही हैं। लिहाजा बॉलीवुड के कलाकार भी इस तरह की फिल्में करना चाहते हैं। अक्षय कुमार 'गोल्ड' नामक फिल्म कर रहे हैं जो भारतीय हॉकी टीम की स्वर्णिम जीत को दर्शाएगी। इसी तरह फरहान अख्तर एक फिल्म में बॉक्सर की भूमिका करेंगे। 
 
यह पता नहीं चला है कि रितिक की फिल्म किसी वास्तविक घटना या व्यक्ति पर आधारित होगी या काल्पनिक। 
ये भी पढ़ें
ट्यूबलाइट की कहानी पढ़िए... फिल्म देखने के पहले