मल्लिका शेरावत ने 45 वर्ष की उम्र में पोस्ट किए ऐसे सेक्सी फोटो कि फैंस ने कहा आग लगा दी
मल्लिका शेरावत ने 45 वर्ष की उम्र में पोस्ट किए ऐसे सेक्सी फोटो कि फैंस ने कहा आग लगा दी : मल्लिका शेरावत इन दिनों फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर अपने फैंस के जरिये जुड़ी रहती हैं। हाल ही में मल्लिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर किए हैं। ये फोटो दार्जिलिंग के हैं। इनमें मल्लिका सोफ पर लेटी हैं और अपनी खूबसूरत टांगों का प्रदर्शन कर रही हैं।
मल्लिका की उम्र 45 वर्ष हो गई है, लेकिन अभी भी भी उन्होंने अपना फिगर मैंटेन कर रखा है। इस उम्र में भी वे अपने से उम्र में कई वर्ष छोटी हीरोइनों को हॉटनेस के मामले में कड़ी टक्कर दे रही हैं। मल्लिका की इस सेक्सी अंदाज को फैंस ने खासा पसंद किया है। उनका कहना है कि मल्लिका ने अपनी हॉटने से आग लगा दी है। समय-समय पर मल्लिका अपने हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं। पेश है इनकी झलक।