गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. himesh reshammiya new film badass ravikumar teaser released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (11:49 IST)

पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे हिमेश रेशमिया, 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज

पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे हिमेश रेशमिया, 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज | himesh reshammiya new film badass ravikumar teaser released
हिमेश रेशमिया पर्दे पर एक बार फिर एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में हिमेश ने अपनी फिल्म का टाइटल अनाउंस किया है। उनकी फिल्म का नाम 'बैडएस रवि कुमार' है। यह उनकी साल 2014 में फिल्म द एक्सपोज की फ्रेंचाइजी है।

 
हिमेश रेशमिया फिल्म के अपने आइकॉनिक किरदार रवि कुमार से स्पिन ऑफ कर रहें है। हिमेश ने 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज कर इस फिल्म की घोषणा की है। टीजर में हिमेश का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
 
फिल्म में हिमेश रेशमिया का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। टीजर में हिमेश एक से बढ़कर एक डायलॉग बोलते नजर आरहे हैं। फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है।
 
'बैडएस रवि कुमार' साल 2023 में रिलीज होगी। हिमेश रेशमिया ने साल 2007 में फिल्म 'आपका सुरूर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह तेरा सुरूर, द एक्सपोज, खिलाड़ी 786 और हैप्पी हार्डी और हीर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर ने बांद्रा में खरीदा नया घर, इतनी है कीमत!