मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hate Story 4, Urvashi Rautela, Aashiq Banaya Apne
Written By

हेट स्टोरी 4... 48 रीटेक के बाद तो आंसू निकल पड़े उर्वशी के

हेट स्टोरी 4
फिल्म 'हेट स्टोरी 4' का गाना 'आशिक बनाया आपने' का नया वर्ज़न बहुत सुर्खियों में है। इसमें गाने और म्युज़िक के अलावा उर्वशी रौटेला का हॉट अवतार भी देखने को मिल रहा है। उर्वशी ने इस गाने पर शानदार डांस किया है। लेकिन कहते है ना कुछ भी बिना खून पसीना बहाए हासिल नहीं होता। ऐसा ही हुआ उर्वशी के साथ। 
 
उर्वशी ने कोई खून तो नहीं, लेकिन पसीना बहुत बहाया है। उर्वशी के अनुसार उन्होंने इस गाने के लिए जमकर मेहनत की है। इस गाने में उन्होंने हाई हील्स पहनकर डांस किया है। उसमें भी उनकी स्टेप्स परफेक्ट आना ज़रूरी थीं। 
 
इसके साथ बैकग्राउंड डांसर्स, म्युज़िक के साथ भी बैलेंस बनाना था। इसमें काफी वक़्त लग रहा था लेकिन उर्वशी ने सब कुछ परफेक्ट करने के बाद ही शूटिंग बंद की। इसमें करीब डेढ़ घंटे लगे। 
 
इसमें खास बात यह भी थी कि बैकग्राउंड डांसर्स विदेशी थीं और उन्हें हिंदी लिरिक्स समझकर डांस के साथ तालमेल बैठाने में तकलीफ आ रही थी। सूत्र ने बताया कि इसे पूरा करने के लिए उर्वशी को 48 बार टेक करने पड़े। और आखिर में तो उनके आंसू तक निकल गए।
 
'हेट स्टोरी 4' में उर्वशी रौतेला के अलावा करण वाही, विवान भाटेना, इहाना ढिल्लो और गुलशन ग्रोवर भी हैं। टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी।