• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Happy Birthday Pooja Bhatt started her acting career with her fathers film Daddy
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (13:12 IST)

पूजा भट्ट ने अपने पिता की फिल्म डैडी से की थी अभिनय की शुरुआत, निर्देशन में भी आजमाया हाथ

पूजा भट्ट ने अपने पिता की फिल्म डैडी से की थी अभिनय की शुरुआत, निर्देशन में भी आजमाया हाथ - Happy Birthday Pooja Bhatt started her acting career with her fathers film Daddy
बॉलीवुड अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट 53 वर्ष की हो गई हैं। 24 फरवरी 1972 को मुंबई में जन्मीं पूजा भट्ट ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'डैडी' से की। इस फिल्म में पूजा भट्ट के पिता की भूमिका अनुपम खेर ने निभाई थी। अपनी पहली हीं फिल्म के जरिए पूजा भट्ट ने दर्शकों के बीच अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया। 
 
वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म 'दिल है कि मानता नही' पूजा भट्ट के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में पूजा भट्ट के अपोजिट आमिर खान थे। फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म 'इट हैपेंड वन नाईट' पर आधारित थी। फिल्म में पूजा भट्ट और आमिर खान ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया।
 
वर्ष 1991 में पूजा भट्ट की एक और सुपरहिट फिल्म 'सड़क' रिलीज हुई। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूजा भट्ट की जोड़ी संजय दत्त के साथ काफी पसंद की गई। वर्ष 1992 में पूजा भट्ट की 'फिर तेरी कहानी याद आयी' और 'सर' जैसी हिट फिल्मों में काम किया। 
 
वर्ष 1992 से वर्ष 1996 के बीच पूजा भट्ट ने तड़ीपार, चोर और चांद, नाराज, गुनेहगार, अंगरक्षक, चाहत, हम दोनो जैसी कुछ फिल्मो में अभिनय किया लेकिन सभी फिल्मे टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुई। वर्ष 1997 में पूजा भट्ट ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया और तमन्ना फिल्म के निर्माण के साथ इस फिल्म में अभिनय भी किया। 
 
इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक ऐसे हिजड़े की जिंदगी को पेश किया जो समाज के तमाम विरोध के बावजूद एक अनाथ लड़की का पालन पोषण करता है। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास सफल नही हुई लेकिन समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म पूजा भट्ट निर्मित उत्कृष्ट फिल्मों में एक है। 
 
वर्ष 1998 में पूजा भट्ट ने जख्म और दुश्मन जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया। जख्म के जरिए पूजा भट्ट ने अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में हुए दंगे में एक परिवार की त्रास्दी को रूपहले पर्दे पर पेश किया था। इस फिल्म में पूजा भट्ट ने अपने संजीदा किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'पाप' के जरिए पूजा भट्ट ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। वर्ष 2012 में फिल्म जिस्म 2 के जरिए पूजा भट्ट ने सनी लियोनी को बॉलीवुड में लांच किया। पूजा भट्ट इन दिनों बतौर फिल्मकार फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है।