सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने किले में लिए सात फेरे
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। हंसिका ने 4 दिसंबर को राजस्थान में 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में सोहेल संग सात फेरे लिए। दोनों ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई।
हंसिका मोटवानी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। शादी के लिए हंसिका ने भारी-भरकम कढ़ाई वाला लाल लहंगा पहना था और इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था। हंसिका ने अपने लुक को हैवी ज्वेलरी से पूरा किया था।
वहीं सोहेल कथूरिया क्रीम कलर की कढ़ाई वाली शेरवानी में मैचिंग दोशाला और पगड़ी के साथ पहने नजर आए। हंसिका और सोहेल साथ में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं।
हंसिका मोटवानी की शादी की रस्में रस्में मुंबई में माता की चौकी के बाद से शुरू हो गई थी, इसके बाद कपल की सूफी नाइट, मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी आयोजित की गई।
Edited By : Ankit Piplodiya