गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan gets emotional as he recalls father financial crisis
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2022 (15:58 IST)

पिता को याद कर भावुक हुए आमिर खान, बताया आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन

पिता को याद कर भावुक हुए आमिर खान, बताया आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन - aamir khan gets emotional as he recalls father financial crisis
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फैस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। वह आज जिस लाइफ को जीते हैं, वह हमेशा से वैसी नहीं रही। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के संघर्षों को याद कर भावुक हो गए। 

 
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपने पुराने और मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वह लगभग 10 साल के थे, तब परिवार कैसे एक बड़ी आर्थिक परेशानी से गुज़रा था। उनके पिता ने एक फिल्म के लिए ब्याज पर कर्ज लिया था, जो करीब आठ साल तक नहीं बनी। 
 
आमिर खान ने कहा, जो चीज हमें सबसे ज्यादा परेशान करती थी, वह थी अब्बा जान को परेशान देखना, क्योंकि वह बहुत ही साधारण व्यक्ति थे। शायद उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि उन्हें इतना कर्ज नहीं लेना चाहिए था। फिल्म के टिकट ब्लैक में बिकने से प्रोड्यूसर्स को भी अक्सर उनका बकाया नहीं मिल पाता था। 
 
उन्होंने कहा, हालांकि उनके पिता की कुछ फिल्में चलीं, लेकिन 'उनके पास कभी पैसा नहीं था'। उनको प्रॉब्लम में देख कर तकलीफ होती थी, क्योंकि उन लोगों के फोन आते थे, जिनसे पैसे लिए थे। उनका झगड़ा शुरू हो जाता था फोन पर कि 'मैं क्या करूं, मेरे पास पैसा नहीं है। मेरी फिल्म अटकी है, मेरे एक्टर्स को बोलिए डेट्स दें मुझे, मैं क्या करूं।'
 
आमिर ने बताया कि मुश्किल हालातों और आर्थिक तंगी की स्थिति में भी उनके पिता ने सभी के पैसे वापस करने के बारे में निश्चय किया। महेश भट्ट भी अपना पैसा वापस पाकर सरप्राइज हो गए थे, क्योंकि उन्होंने इसके लिए उम्मीदें छोड़ दी थीं।
 
आमिर ने कहा कि आर्थिक संकट के बावजूद उनकी स्कूल फीस हमेशा भरी जाती थी। उनकी मां उनके लिए ज्यादा लंबी पैंट खरीदती थीं और हेम को मोड़ती थीं, ताकि उन्हें कई सालों तक इस्तेमाल किया जा सके।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
टीवी एक्ट्रेस ईशा कंसारा शादी के बंधन में बंधीं, म्यूजिशियन सिद्धार्थ भावसार संग लिए सात फेरे