शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gurmeet Choudhary took inspiration from Jackie Chan and John Wick for Commander Karan Saxena
Last Modified: रविवार, 23 जून 2024 (14:49 IST)

कमांडर करन सक्सेना से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे गुरमीत चौधरी, अपने किरदार के लिए इनसे ली प्रेरणा

Gurmeet Choudhary took inspiration from Jackie Chan and John Wick for Commander Karan Saxena - Gurmeet Choudhary took inspiration from Jackie Chan and John Wick for Commander Karan Saxena
Gurmeet Choudhary OTT Debut: टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी जल्द ही ओटीटी पर भी कदम रखने जा रहे हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' में नजरआनेवाली है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस सीरीज में गुरमीत चौधरी का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। 
 
गुरमीत चौधरी ने बताया कि इस सीरीज में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने जैकी चैन और जॉन विक से प्रेरणा ली है। हाल ही में सीरीज हुए कमांडर करन सक्सेना के टीज़र ने गुरमीत चौधरी का एक नया और शानदार लुक पेश किया गया है, जिसमें उनका दमदार शारीरिक गठन और एक अनोखी पर्सनालिटी दिखाई दे रही है। 
 
गुरमीत चौधरी ने बताया कि उन्होंने इसमें अपने किरदार के लिए विभिन्न नायकों से प्रेरणा ली है, जिन्हें हम सभी ने बड़े होते हुए देखा है। उन्होंने कहा, मैंने इस सीरीज के लिए विभिन्न एक्शन हीरोज़ से प्रेरणा ली। जैकी चैन की अविश्वसनीय शारीरिकता और अभिनव स्टंट कार्य ने मेरे अपने स्टंट करने के दृष्टिकोण को प्रभावित किया। 
 
उन्होंने कहा, मैंने जॉन विक की तीव्र और सटीक लड़ाई शैली से भी प्रेरणा ली, और कोशिश की कि मेरी एक्शन सीन्स में वही प्रामाणिकता और तीव्रता दिखे। इन प्रेरणाओं ने मुझे एक डायनामिक और प्रभावशाली प्रस्तुति तैयार करने में मदद की है, जो मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को पसंद आएगी।
 
कीलाइट प्रोडक्शंस के बैनर के अंतर्गत, कमांडर करण सक्सेना का निर्माण राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर ने किया है। इसमें गुरमीत चौधरी, इकबाल खान और हृता दुर्गुले जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। यह सीरीज़ 8 जुलाई, 2024 को प्रसारित होगी। 
 
ये भी पढ़ें
भोजपुरी स्टार पवन सिंह लेकर आ रहे अपनी खुद की बायोपिक, फिल्म पावर स्टार का फर्स्ट लुक रिलीज