सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gaachi Ullu Web Series Download
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जनवरी 2022 (17:28 IST)

उल्लू पर गाची में दिखाया जाएगा गांव के मर्दों का कोठे पर जाने का शौक कैसे पड़ा भारी

Gaachi Ullu Web Series Download में दिखाया जाएगा गांव के मर्दों का कोठे पर जाने का शौक कैसे पड़ा भारी - Gaachi Ullu Web Series Download
Gaachi Ullu Web Series: उल्लू (Ullu) एप पर गाची (Gaachi) सीरिज रिलीज होने वाली है। गाची (Gaachi) का ट्रेलर उल्लू (Ullu) पर रिलीज हो चुका है जो काफी पसंद किया जा रहा है। उल्लू (Ullu) के दीवानों का कहना है कि वे गाची (Gaachi)  जैसी सीरिज देखना चाहते हैं और ट्रेलर से उन्हें उम्मीद जागी है। 

गाची (Gaachi) की टैगलाइन है- पैरों की जूती मार कर, रौंदा था अपनों ने धूल में, भरोसा किया था ऐसे रिश्तों पे भूल में। 

गाची (Gaachi) एक गांव की कहानी है। यहां की औरतों की रात अक्सर सूनी रहती है क्योंकि सारे मर्द वेश्याओं के पास कोठे पर चले जाते हैं। यहां तक कि शादी वाली रात भी दूल्हा बजाय अपनी दुल्हन के पास रूकने के कोठे जाना पसंद करता है क्योंकि कोठों पर जाना मर्दों का शौक होता है। 

इसी बीच एक बदमाश गांव की महिलाओं के साथ गलत काम करता है जिससे नारी शक्ति अपना रौद्र रूप धारण करती है। क्या गांव के मर्द हिम्मत दिखा पाएंगे? 

क्या होता है इसके आगे यह हमें गाची (Gaachi) में देखने को मिलेगा जो उल्लू (Ullu) पर 21 जनवरी को रिलीज होगी।