शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Force 2, John Abraham, Trailer
Written By

देखिए... 'फोर्स 2' का जबरदस्त ट्रेलर... जॉन का धमाका

फोर्स 2
फोर्स 2 का ट्रेलर जारी हो गया है और पहली बार देखने में ही यह प्रभावित करता है। फिल्म रॉ और उसके दुश्मन की कहानी है और एक्शन से भरपूर है। फिल्म का एक्शन स्टाइलिश लग रहा है। उस शख्स की भूमिका में ही जॉन अच्छे लगते हैं जिसके चेहरे पर कोई भाव नहीं होता है। 'फोर्स 2' में उनका किरदार ऐसा ही है। 'पांच वर्ष पूर्व मेरी बीवी मर गई थी, तब से मैं सटक गया हूं' संवाद बोलते हुए वे अच्छे लगते हैं।



ताहिर भसीन ने खलनायक का रोल निभाया है और उनकी कलाकारी हम 'मर्दानी' में देख चुके हैं। उम्मीद है कि एक बार फिर यह खलनायक, नायक को जोरदार टक्कर देगा। कुल मिलाकर 'फोर्स 2' का ट्रेलर फिल्म के प्रति उम्मीद जगाता है। फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है। 
 
ये भी पढ़ें
मैं हूं सेल्फी क्वीन : करीना कपूर