गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fire destroys film studio in palghar where tunisha sharma was found dead
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 13 मई 2023 (16:57 IST)

तुनिषा शर्मा ने जिस फिल्म स्टूडियो में लगाई थी फांसी, वह जलकर हुआ खाक

तुनिषा शर्मा ने जिस फिल्म स्टूडियो में लगाई थी फांसी, वह जलकर हुआ खाक | fire destroys film studio in palghar where tunisha sharma was found dead
Fire destroys film studio : महाराष्ट्र के पालघर में एक फिल्म स्टूडियो में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग मुंबई के बाहरी इलाके वसई में कामन स्थित भजनलाल स्टूडियो में शुक्रवार आधी रात के समय लगी। यह फिल्म स्टूडियो आग लगने की वजह से जलकर राख हो गया है। 

 
पालघर का यह स्टूडियो पिछले साल तब चर्चा में बना हुआ था जब इस तुनिषा शर्मा ने यहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वसई-विरार शहर नगर निगम के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
 
अधिकारी ने बताया कि आग भजनलाल स्टूडियो में लगी, जहां पिछले साल 24 दिसंबर को अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। अभिनेत्री की मौत के बाद उनके साथी कलाकार एवं पूर्व प्रेमी शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे पांच मार्च को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ऑरेंज कलर की ड्रेस में मौनी रॉय ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, इटली में एंजॉय कर रहीं वेकेशन