सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Find out which film has stayed with Hrithik Roshan
Written By

रितिक रोशन के साथ रह गई 'खान' की यह फिल्म

रितिक रोशन के साथ रह गई 'खान' की यह फिल्म | Find out which film has stayed with Hrithik Roshan
रितिक रोशन इस समय 'काबिल' की सफलता का मजा ले रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई। रोहन भटनागर का पात्र निभाने के लिए रितिक को अब तक बधाइयां मिल रही हैं। कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म में रितिक ने बेहतरीन अभिनय किया और थिएटर छोड़ने के बाद अब तक उन्हें यह फिल्म याद है। 
 
हाल ही में रितिक से पूछा गया कि ऐसी कौन सी फिल्म या परफॉर्मेंस है जो उनके लिए यादगार है। रितिक ने आमिर खान की तारे जमीं पर का नाम लिया। रितिक ने कहा 'मैं अपनी फिल्मों के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा, लेकिन हाल ही के कुछ वर्षों में बनी फिल्मों की बात की जाए तो यह फिल्म मेरे लिए यादगार है।' 
 
रितिक ने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है, लेकिन कोई मिल गया का रोहित मेहरा, गुजारिश का ईथान मैस्कैरहेनास और काबिल का रोहित भटनागर उनके शानदार परफॉरर्मेंस माने जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
कंडक्टर-क्लर्क-वेटर- कुआं खोदने वाला... ये स्टार्स क्या थे और क्या हो गए