• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Film Laapataa Ladies highly appreciated at Toronto International Film Festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (14:27 IST)

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की जमकर सराहना

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की जमकर सराहना | Film Laapataa Ladies highly appreciated at Toronto International Film Festival
Toronto International Film Festival: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की 'लापता लेडीज' के टीज़र ने फैंस के बीच इसकी रिलीज के लिए और भी ज्यादा प्रत्याशा बढ़ा दी है। दर्शक इस कॉमेडी-ड्रामा को देखने के लिए काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं, फिल्म ने 8 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में अपनी स्क्रीनिंग के साथ पहले ही सीमाओं से परे अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
 
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'लापता लेडीज' की आलोचकों द्वारा जमकर इसकी सराहना की गई है। फिल्म में जो मजा है उससे हर कोई बेहद प्रभावित हुआ। चाहे इसे एक गलत पहचान वाली कॉमेडी कहना हो या इसे 90 के दशक की रोम-कॉम कहना हो या फिर इसे एक असाधारण, खूबसूरत, मजेदार, प्रेरणादायक फिल्म मानना ​​हो, यह फिल्म हर कारणों के साथ फिट आती है। 
 
फिल्म को मिल रहे भरपूर प्यार को देखते हुए अब हर कोई 5 जनवरी 2024 को इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह फिल्म एक निर्देशक के रूप में किरण राव की 'धोबी घाट' के बाद उनकी दूसरी फिल्म है। जो वाकई में एक खास फिल्म है। यह आमिर खान और किरण राव की वापसी का प्रतीक है।
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।  यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसका स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। स्क्रीनप्ले और संवाद स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं और अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शेखर कपूर ने व्यक्त किए घर, संपत्ति और फिल्म मासूम पर अपने विचार