• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fatima Sana Shaikh Joins Yash Raj Films’ Thugs of Hindostan Along with Amitabh Bachchan and Aamir Khan
Written By

आमिर खान को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के लिए मिली हीरोइन

आमिर खान को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के लिए मिली हीरोइन - Fatima Sana Shaikh Joins Yash Raj Films’ Thugs of Hindostan Along with Amitabh Bachchan and Aamir Khan
दंगल में आमिर खान जैसा कलाकार होने के बावजूद फातिमा सना शेख याद रहती हैं जिन्होंने आमिर की युवा बेटी का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था। अब फातिमा एक और बड़ी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में नजर आएंगी। इसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स हैं और फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। 
 
फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं जिन्होंने 'धूम 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है। आमिर को विजय दूसरी बार निर्देशित करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि अमिताभ और आमिर पहली स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 
विजय कृष्ण आचार्य कहते हैं 'फिल्म में हीरोइन का रोल बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हमें ऐसे चेहरे की तलाश थी जो इसमें पूरी तरह फिट हो। कई ऑडिशन्स और एक्शन वर्कशॉप्स के बाद हमें लगा कि फातिमा समर्पित कलाकार और एक्शन में माहिर हैं। हमें खुशी है कि हमारी फिल्म के लिए हमें परफेक्ट गर्ल मिल गई है।' 
 
फिल्म की शूटिंग एक जून से आरंभ हो रही है। यह फिल्म दिवाली 2018 पर प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
कपिल-सुनील विवाद पर कहा, ‘‘झगड़े होते रहते हैं’’