मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Farhan Akhtar garners rave reviews for his performance in Lucknow Central
Written By

लखनऊ सेंट्रल में फरहान के अभिनय की हो रही है तारीफ

लखनऊ सेंट्रल में फरहान के अभिनय की हो रही है तारीफ - Farhan Akhtar garners rave reviews for his performance in Lucknow Central
फरहान अख्तर अपनी फिल्मों का चयन बेहद समझदारी से करते हैं इसलिए उनकी हर फिल्म से दर्शकों को उम्मीद रहती है और फरहान इस बात का ध्यान भी रखते हैं। 
 
15 सितम्बर को फरहान की 'लखनऊ सेंट्रल' प्रदर्शित हुई है जिसमें उन्होंने किशन गिरहोत्रा नामक किरदार निभाया है। इसके लिए उन्हें प्रशंसा भी मिल रही है क्योंकि फरहान ने इस तरह का कैरेक्टर निभाकर अपने फैंस को चौंका दिया है। 
 
आमतौर पर फरहान शहरी किरदारों में ही नजर आते हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका रोल उनकी अन्य फिल्मों से बिलकुल हट कर है और एक बार फिर उनका अभिनय सराहना के काबिल है। उनके द्वारा बिहारी किरदार के निभाने के फैसले को बहादुरी भरा बताया जा रहा है। 
 
फरहान ने इस रोल के लिए काफी मेहनत भी की क्योंकि यह भूमिका उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण थी। अपने किरदार और फिल्म की कहानी की मांग के लिए वे कैदियों से मिले। उनका लुक, बात करने का तरीका, बॉडी लैंग्वेज पर काम करने के बाद ही उन्होंने शूटिंग की।