• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fans want to see sachin tendulkar on screen
Written By

प्रशंसक गॉड ऑफ क्रिकेट को पर्दे पर देखने को हैं बेताब

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक नाम नहीं हैं, वह अपने आप में एक भावना हैं। जब से उन पर बनने वाली फिल्म की खबर बाहर आई है, सारे देश में इसे लेकर बेताबी छा गई है। न सिर्फ उनके फैंस या क्रिकेट प्रेमी, बल्कि सिनेमा के शौकीन भी इस फिल्म के लिए बैचेन हैं।
 
सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट जगत का जाना माना नाम हैं। सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स सिर्फ सचिन के जीवन की कहानी नहीं है, बल्कि लोगों के दिल से जुड़ी कहानी है।
 
अपने 24 साल के करियर के दौरान, सचिन ने कई तरह के इमोशन दर्शकों में पैदा किए।  सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स के साथ, सिनेमाप्रेमी क्रिकेट से जुड़े कई गुजरे जादुई पल पर्दे पर देखेंगे साथ ही सचिन के जीवन से जुड़े कुछ अनकहे पल भी बाहर आएंगे।
ये भी पढ़ें
प्रभास उर्फ बाहुबली हैं खाने के शौकीन!