शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. emraan hashmi upcoming film captain nawab is on hold
Written By

सेंसिटिव सब्जेक्ट के चलते ठंडे बस्ते में गई इमरान हाशमी की यह फिल्म

सेंसिटिव सब्जेक्ट के चलते ठंडे बस्ते में गई इमरान हाशमी की यह फिल्म - emraan hashmi upcoming film captain nawab is on hold
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की पिछली फिल्म चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इमरान ने काफी पहले फिल्म कैप्टन नवाब का ऐलान किया था। इस फिल्म की कहानी भारतीय सेना के इर्द-गिर्द थी। इस फिल्म से इमरान को अपनी सफल वापसी की उम्मीद थी।


लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है और फिलहाल इसके शुरू होने में वक्त लग सकता है। इस फिल्म से मालविका राज बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थी। लेकिन अब मालविका डैनी डेंजोगप्पा के बेटे रिंजिंग के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। मालविका राज ने इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम‘ में छोटी ‘पू‘ का किरदार निभाया था।
 
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के बंद होने की वजह बेहद सेंसिटिव विषय है। इस फिल्म में इमरान हाशमी एक ऐसे जासूस की भूमिका निभाने वाले थे जो भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लिए जासूसी करता है। लेकिन जल्दी ही उसके धोखे के बारे में दोनों देशों को पता लग जाता है। इस सेंसिटिव सब्जेक्ट के चलते फिल्म को इंडियन आर्मी से अनुमति की दरकार है जिसके लिए फिल्म अभी लाइन में लगी हुई है।
 
सेना की मंजूरी का इंतजार
फिल्म के निर्देशक टोनी डीसूजा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म में क्योंकि इमरान डबल एजेंट के किरदार में है ऐसे में भारतीय सेना इसे लेकर सशंकित है कि इसे कैसे शूट किया जाएगा। उन्होंने कुछ चिंताए जताई हैं ऐसे में जब तक वो आश्वस्त नहीं हो जाते फिल्म को मंजूरी मिलने में देरी हो सकती है। टोनी ने कहा कि हां, हमने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस को स्क्रिप्ट भेजी है। हमें शूटिंग के लिए उनकी ओर से अनुमति का इंतजार है। 
 
इस फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो चुका है। लेकिन आगे की शूटिंग के लिए उन्हें सेना से इजाजत की जरुत है। ऐसे में फिल्म को लेकर काम ठंडे बस्ते में चला गया है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की वजह से आगे बढ़ी मेंटल है क्या की रिलीज डेट, अब होगी इस महीने रिलीज